Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Itkhori Mahotsav 2023: राजकीय इटखोरी महोत्सव की भव्य शुरुआत, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 


BAIJU GAHLOT 

Chatra: (इटखोरी) चतरा जिले में रविवार को तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील सिंह व विधायक किशुन दास ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर में आठ वर्षों से राजकीय इटखोरी महोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष धूमधाम में महोत्सव मनाया जा रहा है.



चतरा जिले में मां भद्रकाली के साथ सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए संकल्पित हूं. सभी धर्म स्थलों को जोड़कर इनके विकास की दिशा में काम किया जाएगा. चतरा जिले में विकास के लिये गांवों तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे, इसी दिशा में काम हो रहा है. विकास के मुद्दे पर दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना होगा. मां भद्रकाली की ख्याति अब देश-विदेश में हो रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से मां भद्रकाली का व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है.

राजनीति बांटती है, संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ती है : सांसद

सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर व इटखोरी प्राचीन भारत के प्रमुख सम्प्रदायों का इतिहास संजोए है. यहां शैव, शक्त, वैष्णव, गणपत्य, बौद्ध व जैन धर्म का संगम है. कोरोना काल के बाद महोत्सव को पुराना वैभव मिल रहा है. इटखोरी महोत्सव से चतरा की अलग छवि बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति लोगों को बांटती है, लेकिन संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ती है.

इटखोरी व कौलेशरी मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन है. इटखोरी, कौलेश्वरी, चुंदरु धाम, बबलबल व अन्य ऐतिहासिक स्थलों को आपस में जोड़कर सर्किट का निर्माण कराया जा सकता है. इन्हें पर्यटन का साधन बनाया जा सकता है. महोत्सव चतरा की नयी छवि गढ़ रहा है. इटखोरी का महोत्सव निश्चित रूप से सफल होगा. मां भद्रकाली का वैभव वापस लौटेगा.

Post a Comment

0 Comments