Hazaribagh : (चौपारण) प्रखण्ड के ग्राम कमलवार में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी.12 वर्षीय बालक मो हसनैन पिता मो सेनुल,ग्राम ढोढी मधनिया मयूरहंड,जिला चतरा का रहने वाला था.मदरसे के इमाम हाफिज हदीस ने बताया वे करीब 11 बजे सैलून में बाल कटवाने गए थे,इसी हसनैन अपने एक साथी मो तारीफ को लेकर तलाब तरफ चला गया.और तलाब में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चला गया.
हसनैन के साथी ने फोनकर बताया की हसनैन तलाब में डूब गया है.सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण तलाब के पास जुट गए.उसके बाद चयकला से गोताखोरों को बुलाया गया.बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर तलाब के गहरे पानी मे डूबा हसनैन को बाहर निकला. सहयोग से आनन-फानन में उसे तलाब से बाहर निकला गया.आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सिंघरावा डॉक्टर जगदीश प्रसाद के पास ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद हसनैन को मृत घोषित कर दिया.
0 Comments