Hot Posts

6/recent/ticker-posts

HAZARIBAGH NEWS : ताजपुर में जलसा का आयोजन, एक व्यक्ति को मारना मानवता को मारने के बराबर : मौलाना सैयद शाह मुएनुद्दीन चिश्ती

Hazaribaghचौपारण ताजपुर अलेह सुन्त मदरसा गरीब नवाज के मालिक मो उजैर खां उर्फ बाबू खां हज उमरा जाने के उपलक्ष्य में शनिवार को जलसा का आयोजन किया गया है जिसमे जानी मानी मौलाना कार्यक्रम में भाग लिए,कार्यक्रम में मोजूद मौलाना ने कहा कि आज के दौर में समाज को शिक्षित करना सबसे अहम कार्य है।

जब तक समाज मे बहुत सी बुराइयों अशिक्षा के कारण पाए जाते है,लोग अपनो को भी भूल जाते है ,भाईचारा भूल जाते है, और लोगो के बीच दहेज तिलक की गलत रस्म तेजी से फैल रहा है, हमलोगों को जागरूक हो कर इस बुराई का खात्मा करना है मौलाना सैयद शाह मुएनुद्दीन चिस्ती इत फिरे तरीकत -शेखपुरा ,बिहार से आये ने कहा कि एक व्यक्ति को हत्या करना मानवता को मारने के बराबर है।

कुरान कभी नही सिखाता है कि किसी की हत्या करना है कुरान पड़ोगे तभी समझोगे की कुरान क्या कहता है और क्या नही कहता है मुस्लिम धर्म के पालन करने वालो को कहा कि नेक बनो और गरीबो पर रहम करो और मदद करो ,उपस्थित मौलाना ने कहा कि इंसान जो भी नेकी करते है वह अपने लिए करते है जो बुरा करते है वह अपने लिए करते है ।कार्यक्रम में चौपारण प्रखण्ड के मस्जिदों के इमाम, मौलानाओ ने भाग लिया ।

इसे भी पढ़ेंCRIME NEWS: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने किया बम विस्फोट, पुल और पंचायत भवन को उड़ाया

कार्यक्रम में मौलाना मुश्ती फ़ुजैल असरफ चैय,मो सेराज,हाफिज कौसर ,मौलाना कारी दायूद ,असलम रजा हाफिज इजाज ,मौलाना अब्दुल मतीन ,मौलबी अख्तर ,मो अहमद रजा ,मौलबी इम्तियाज ,मो हाफिज लाल ,हैफिर जाफ़र,मो जमीर अहमद खान,शमशाद खान अनेक लोग भाग लिए।

इसे भी पढ़ेंMahashivratri 2023: रांची पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


Post a Comment

0 Comments