Hot Posts

6/recent/ticker-posts

HAZARIBAGH NEWS: चौपारण के ग्राम चैथी में धूमधाम से हुई राह बाबा की पूजा



Hazaribagh : संवाद सहयोगी : चौपारण के ग्राम चैथी  में आस्था की आग में नंगे पांव चलकर भगत ने राह बाबा के प्रति अपनी भक्ति दिखाई। मंगलवार को यह दृश्य देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मौका था  राह बाबा पूजा की। मानगढ़ से आये श्री पासवान (भगत )  ने विधि पूर्वक पूजन कराया। अपने कुल देवता को खुश करने के लिए धार्मिक गीतों पर श्री भगत झूमते रहे। बांस पर चढ़कर उन्होंने छलांग लगाई एवं नंगे पांव आग पर चले,भगत ने राहु केतु का पूजन कराया और विभिन्न इलाकों से आये पुरुष व महिला श्रद्धालु भी भगत के साथ आग में नंगे पांव चलकर अपनी आस्था दिखाई। श्रद्धालुओं का कहना है कि पूजा के दौरान मांगी गई मनोकामना पूरी होती है।




चौपारण प्रखण्ड के चैथी पंचायत के संजय पासवान यजमान थे सर्वप्रथम भगवान विष्णु को पूजा अर्चना की गई श्रद्धालुओ ने बाबा से आशीर्वाद लिया मौके पर सुर्दशन सिंह,मनोज सिंह,अनूप सिंह,सियाराम सिंह,सुभाष सिंह,कैलू सिंह,अनूप सिंह ,रामचंद्र पासवान ,प्रेमधारी पासवान ,शिवा पासवान ,राजू पासवान ,कपिलदेव पासवान ,पप्पू पासवान ,जीवलाल पासवान ,अजय पासवान सहित अनेक महिला पुरुष शामिल थे ।



इसे भी पढ़ें : Utrakhand News: यहां मौजूद है राहु का कटा सिर! इसलिए होती है राहु के साथ शिवजी की पूजा... जानिए......


Post a Comment

0 Comments