Hot Posts

6/recent/ticker-posts

DSPMU विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स सह फेयरवेल पार्टी में मचा धमाल


RAJEEV GAHLOT

Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को फ्रेसर सह फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया. सीनियर विद्यार्थियों ने नए विद्यार्थियो का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि नए विद्यार्थियों और यहां से विदाई ले रहे विद्यार्थियों में एक बात सामान्य होनी चाहिए, वह है विश्वविद्यालय की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखना.








कौटिल्य ने अनुशासन को सफल जीवन का एक अनिवार्य मंत्र बताया है और हमें अपने व्यक्तित्व में इसे आत्मसात करना चाहिए. आप विश्वविद्यालय की गरिमा का परिचायक बनें और विश्वविद्यालय आपके उत्साह का सहभागी. दोनों के सामंजस्य से विश्वविद्यालय उन्नति करे. वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्रा, जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. नमिता लाल, डॉ. गणेश चंद्र बास्के, डॉ. केएम खान और डॉ. सजलेंदु घोष और विभाग के शिक्षक विद्यार्थी मौके पर उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments