• शराब की कीमत 20 से 25 लाख तक का अनुमान
Chouparan : चौपारण गरमोरवा जंगल से आबकारी विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर बुड़वार को लगातार दूसरे दिन भी 200 पेटी नकली शराब आबकारी निरीक्षक श्री राजीव नयन सिंह ,जितेंद्र सिंह सहित आबकारी विभाग के कई अधिकारी ,कर्मी तथा सशस्त्र पुलिस जवान ने चौपारण पुलिस की मदद से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.
ज्ञात है कि पिछले दिन चौपरण थाना से महज 5 किलोमीटर दूर चौरदाहा पंचायत के गरमोरवा जंगल से उत्पाद बिभाग द्वारा राँची की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शराब बरामद किया था.
सूत्रों के माने तो यह बृहद पैमाने पर होली को देखकर अवैध शराब का निर्माण गरमोरवा जंगल मे किया जा रहा है ,पुलिस अनुमान लगा रही है कि गरमोरवा जंगल के आस पास शराब बनाने की कई फैक्ट्री मौहजूद है उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर राजीव नयन और जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी छापामारी जारी रहेगा और अवैध रूप से कार्य कर रहे सफेद पोस ,गलत कार्य मे लगे लोगो के पहचान कर कारवाही की जायेगी.
0 Comments