Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: गरमोरवा जंगल में 10 लाख की शराब जब्त, 500 पेटी शराब बरामद

 


•बिहार पहुंचते ही 30-40 लाख का बन जाती शराब

• वाहन में लोड करते 500 पेटी शराब

Hazaribagh: चौपारण थाना से महज 5 किमी दूर चोरदाहा पंचायत के गरमोरवा जंगल में उत्पाद विभाग रांची के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छपामारी किया। बताया जाता है कि रांची की टीम पुलिस बल के साथ गरमोरवा जंगल पहुंचा। जहां अवैध शराब के तस्करी करने वालो ने 500 पेटी शराब बिहार भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच रांची की टीम पहुंच गई। अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर भागने लगे। उत्पाद विभाग ने 500 पेटी शराब की मार्केट में कीमत 10 लाख रुपये बताया। जबकि सूत्रों का माने तो यह वृहद पैमाने पर होली की तैयारी को लेकर बिहार भेजना था। बिहार पहुंचते ही 500 पेटी शराब की कीमत 30 से 40 लाख तक हो जाता। बताते चले कि पहुंच और पकड़ वालो के संरक्षण में तस्कर गरमोरवा, भगहर, चोरदाहा, दनुआ, झारखंड होटल के सामने के रास्ते से अवैध शराब को लेकर बिहार जाते है।

Post a Comment

0 Comments