Hazaribagh : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला सेवा दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारी मुख्य संगठक विश्वास पासवान ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने जिला संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूती के विषय पर चर्चा करते हुए सर्वप्रथम सशक्त कमिटी का अतिशीघ्र गठन कर ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया जाय. ताकि कार्यकर्ता कांग्रेस सेवा दल के कार्यक्रमों से रूबरू हो सकें. उन्होंने कहा कि माह के अंतिम रविवार को राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना कांग्रेस सेवा दल की परम्परा रही है उसे जारी रखने की आवश्यकता है. बैठक का संचालन ध्वजारोहण प्रभारी मनोज कुमार ने किया.
सेवा दल कार्यकारिणी की बैठक में सेवा दल के प्रदेश सचिव कुशवाहा निशांत कुमार सिन्हा , मो. मेराज, अविनित यादव, जगन्नाथ पासवान, पिन्टू कुमार, धीरज कुमार, धर्मवीर कुमार, अंनत कुमार सिन्हा, इन्द्रेव कुमार, देवी, राजेश राम जिला मीडिया प्रभारी निसार खान, राजू चौरसिया, गुड्डू सिंह, कृष्णदेव प्रसाद सिंह ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, कृष्णा किशोर प्रसाद, शिव कुमारी सोनी ,दिलीप कुमार रवि, दिलदार अंसारी, अमृतेष रंजन के अतिरिक्त कई सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
0 Comments