Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के बाद चौपारण,बरही ,पदमा के 'सहिया' भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मानदेय बढ़ाने की है मांग

 


हजारीबाग :(चौपारण) बरही अनुमण्डल स्तरीय संविदा स्वास्थ्य सहिया दीदी भी झरखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ आदेशानुसार 23/01/2023  से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल, धरना- प्रदर्शन स्थानीय विद्यायक सह निवेदन समिति के सभापति श्री उमाशंकर अकेला यादव जी के आवास में किया और 12 सूत्री माँगो को लेकर एक ज्ञापन सौपी । 

श्री विद्यायक अकेला यादव जी ने कहा कि मैं आपकी माँगो को झरखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री से बात कर,और समस्याओं का समाधान की बात करूँगा।

ज्ञापन सोपने के बाद सामुदायिक अस्पताल ,चौपारण में सवास्थ्य सहिया दीदी ने धरना प्रदशर्न किया और झरखण्ड सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की ,प्रर्दशनकारी स्वास्थ्य सहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांग से संबंधित छह सूत्री मांग सौपे थे ,लेकिन उसपर सरकार कोई ध्यान नही दिया गया, जिसके बाद मजबूर होकर राज्य भर से 42000 से अधिक सहियाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया ।ये है स्वास्थ्य सहिया कार्यकर्ताओ की माँग ।



1)सहियाओं को प्रोत्साहन राशि  के बजाय प्रतिमाह 18 हज़ार रुपये का निश्चित मानदेय दिया जाय ।

2)सहिया को राज्यकर्मियों का दर्जा दिया जाय ।

3)कार्यानुभव के आधार पर सहियाओं को ANM का प्रशिक्षण दे कर नियुक्ति में 50% आरक्षण दिया जाय ।

4)सहियाओं को वर्ष में दो बार ड्रेस दिया जाय ।

5)सहियाओं को अनुकम्पा का लाभ दिया जाय ।

6)सहियाओं के आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये आर्थिक सहयोग किया जाय ।

7) सहियाओं को हटाये गए उसे पुनः कार्य मे योगदान किया जाय ।8)सहियाओं को EPF तथा पेंशन का लाभ दिया जाय।

9)हर पंचायत में कार्यरत सहियाओं को स्वास्थ्य उपकेंद्र खोल कर प्रतिनियुक्ति किया जाय ।

10) 42 हज़ार सहियाओं को टैब दिया जाय ।

11)सभी सहियाओं को साईकिल के स्थान पर स्कूटी दिया जाय के साथ कई माँग शामिल है

धरना प्रदर्शन में बरही सहिया संघ के अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ,सचिव साजिया खातून,कोषाध्यक्ष अल्पना देवी चौपारण सहिया संघ के अध्यक्ष अंगिरा वर्मा ,सचिव रेखा सोनी ,पदमा सहिया संघ के अध्यक्ष रीता देवी ,उपाध्यक्ष यशोदा देवी ,सचिव वीना देवी ,कोषाध्यक्ष सुगिया देवी अंजनी देवी ,बेबी देवी,गुड़िया केसरी ,इसरत खातून, सुनीता देवी,मालती देवी ,पुष्पा देवी ,पूनम देवी ,अनिता देवी रेखा देवी,रिंकू देवी ,नीलम देवी,आरती देवी, और सैकडो सहियाओं शामिल थी।

इसे भी पढ़ेंहज़ारीबाग शहर में हाथी ने दो व्यक्ति को कुचल कर मार डाला,एक गंभीर...

Post a Comment

0 Comments