Hazaribagh : जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को अडानी के उपर हिडनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट के आलोक में सयुंक्त संसदीय समिति/मुख्य न्यायाधीश से जांच कराने हेतू जुलुपार्क स्थित एलआईसी जोनल कार्यालय से मुख्य शाखा एसबीआई तक एकदिवसीय मार्च विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने करीबी दोस्तों तथा चुनिन्दा अरबपतियों के हितसाधन में देश के एलआईसी के 36 करोड़ पालिसी धारकों तथा एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों का हित जबरदस्ती अडानी की संस्था में जोखिम भरे लेन देन के जरिए दावं पर लगा दिया गया है जिसके विरूद्ध में एलआईसी तथा एसबीआई कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय मार्च और विरोध प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी सहारा इंडिया में गरीबों का पैसा डुब चुका है और अब एलआईसी और एसबीआई में भी मध्यम वर्ग का पैसा डुबने की बात है।हजारीबाग विधान सभा के प्रभारी कमल ठाकुर ने कहा कि आज एकदिवसीय मार्च और प्रदर्शन की प्रमुख मांग सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच हिंडनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से कराया जाए।
बड़कागांव विधान सभा के प्रभारी इन्द्रा तुरी ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई और राष्ट्रीयकृत बैंको के हजारों हजार करोड़ के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा कर भारतीय निवेशकों विषेश कर मध्यमवर्ग के निवेशकों की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाए जाने के लिए यह आंदोलन है।
मान्डु विधान सभा के प्रभारी आलोक तिवारी ने अडानी के उपर हिडनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट में वर्णित तथ्यों पर संयुक्त संसदीय समिति /मुख्य न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी राजू चौरसिया तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा, आबिद अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, अदिब रिजवी, अशोक देव, शशि मोहन सिंह, बिनोद सिंह, संजय गुप्ता, निसार खान, साजिद हुसैन, दिगम्बर मेहता, कविता सिंह, लाल बिहारी सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, बिनोद कुमार यादव, मिथिलेश दुबे, साजिद अली खान, प्रदीप कुमार मिश्रा, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, केडी सिंह, प्रकाश यादव, अब्बास अंसारी, सरयू यादव, रघु जायसवाल, दिलीप कुमार रवि, अनिल कुमार उपाध्याय, कविता सिंह, मुन्ना देवी, बेबी देवी, सुमित्रा देवी, अंशुमान सिन्हा, विश्वास पासवान, जावेद इकबाल, ओम झा, शिव नंदन साहू, अनवर हुसैन, रीतलाल मंडल, मंसुर आलम, बाबर अंसारी, राकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, विशेश्वर स्वर्णकार, सदरूल होदा, अजय सिंह, बबलू कुशवाहा, तसलीम अंसारी, अर्जुन सिंह, रोहन ठाकुर, गोविंद राम, मो. रब्बानी, राजेश कुमार गुप्ता, सीताराम यादव, अधिवक्ता इजहार हुसैन, सैयद अशरफ अली, उदय केशरी, विजय कुमार सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौथरी, शंकर लाल भवशिंका, राम जन्म राय, धीरज कुमार यादव, मनोज मोदी, बीसी मिश्रा, धीरेन्द्र कुमार, अवनीत कुमार, मुकेश साव, अजित यादव, साजिद आलम, उमेश कुमार राणा, कृष्णा कुशवाहा, मो. जैनूल, मुस्ताक अंसारी हज़ारीबाग़ काँग्रेस के मीडिया प्रभारी निसार खान के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : प्रखण्ड रसोईया सह सहायिका की बैठक सम्पन्न
0 Comments