Hazaribagh : हाथी मानव संघर्ष लगातार बढ़ते रहा है। काफी हद तक मानव ने हाथियों के क्षेत्र में घुसपैठ की है। जंगल नष्ट हुए, हाथियों के आवागमन क्षेत्र को हमने प्रभावित किया है। हमें इस संघर्ष को कम करने और जंगल को सुरक्षित रखने की जरूरत है। हमसब जागरूक होंगे तो यह द्वंद थमेगा।
आज ख़िरगावँ, हजारीबाग नगर निगम (शहरी क्षेत्र) में हाथी ने एक दस्तक दे दिया है। कोई कहता है हाथियों का झुंड है तो कोई कहता है एक ही हाथी है जो घायल अवस्था में है। खिरगांव और आसपास के लोग बेहद भयभीत हैं।
यहां हाथी ने दो व्यक्ति को कुचल कर मार डाला तो एक महिला घायल अवस्था में रिम्स रेफर हुई है ।
3 Comments
2134
ReplyDelete2134
ReplyDeleteRanjeet
ReplyDelete