Hazaribagh: चौपारण प्रखण्ड के मैदान में रविवार को झारखण्ड रसोईया सह सहायिका और अध्यक्ष ,संयोजिका की सयुक्त रूप से बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबिता देवी व महेंद्र पासवान ने किया।
बैठक में मुख्यतिथि बैजू गहलोत झारखण्ड प्रदेश रसोईया सह सहायिका,अध्यक्ष सह संयोजिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजित प्रजापति उपस्तिथ थे। बैजू गहलोत ने कहा कि रसोईया सभी अपनी घरों की सारी काम छोड़कर दिनभर विद्यालय में रहती है और कष्ट सह कर बच्चों के लिए भोजन बनाती है और खतरे में रहती है और सभी बच्चों पर ध्यान देती है जिसके एवज में सही मजदूरी नही मिलती है।
इसे भी पढ़ें : 90 एकड़ भूमि पर लगा अफीम की खेती पर चला प्रशासन का जेसीबी,जंगल का लाभ उठाकर भगने में सफल रहे पहरेदार
अजित प्रजापति ने कहा कि विद्यालय में अध्यक्ष संयोजिका को रसोईया के तर्ज पर मानदेय दिया जाए उन्होंने कहा कि सरकार से बार बार माँग कि जी रही है परन्तु सरकार ध्यान नही दे रही है ,उपस्थित वक्ताओ ने सरकार से मांग करती है कि रसोईया का निम्नलिखित मांगों पर बिचार किया जाय ।उपस्तिथ रसोईया ने अपनी माँग पत्र झरखण्ड सरकार से किया है जो निम्नलिखित है।
1) रसोईया को सरकारीकारण किया जाय ।
2) रसोईया को मानदेय 10 माह के बजाय 12 माह किया जाय।
3) रसोईया का अपना ड्रेस कोड से जोड़ा जय ।
4)रसोईया सह सहायिका को 5 लाख का बीमा किया जाय।
5) रसोईया को 10 हज़ार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाय बैठक में अनिता देवी ,मालती देवी ,प्रखण्ड अध्यक्ष - रूपा देवी, उपाध्यक्ष - चिंता देवी, रेखा देवी ,प्रतिमा देवी , रसोईया आमना खातून ,पूनम देवी ,मंजू देवी ,रेशमी देवी केशिया देवी उमा देवी,शीला देवी ,बबिता देवी ,छठिया देवी,राधा देवी गीता देवी ,बिंदिया देवी ,प्रेमा देवी ,अजमेरी खातून ,मैरून निशा रेशमी खातून पूनम देवी और सैकड़ो रसोइया शामिल थी ।
इसे भी पढ़ें : नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 2 गिरफ्तार, घर पहुंचने के बाद मां को आपबीती सुनाई
0 Comments