Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दनुआ घाटी में आपस में बारी बारी से भिड़े तीन वाहन एक कि मौत दुसरा घायल

चौपारण - प्रखंड के एनएचटू स्थित दनुआ घाटी में शनिवार को तीन वाहन बारी बारी से आपस में भीड़ गए। तीन वाहन बरही से बिहार की ओर जा रहे थे।

घटना में एचआर 69 सी 5047 टेलर के उप चालक कमलेश मिश्रा 40 वर्ष की मौत हो गयी। जब कि चालक सुमित शुक्ला 38 शंकरपुर यूपी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाते ही थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने पुलिस बल के घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया.एवं घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया।

इलाजरत चालक ने बताया वे अपनी गाड़ी में कोलकाता से चावल लाद कर हरियाणा जा रहें थे। उनके गाड़ी आगे आगे एक ट्रक चल रहा था।

घाटी के ढलान में अचानक इनका गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया।उसके बाद आगे चल रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया।और गाड़ी रोड पर ही पलट गई। जिसे उप चालक गाड़ी के अंदर ही दब गया।उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

उसके बाद पीछे से पुनःएक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त टेलर में टक्कर मार दिया। चालक ने बताया मृतक कमलेश मिश्रा उसका अपना चचेरा भाई है। वह पहली बार घर से खलासी का काम करने के लिए निकला था।

इसे भी पढ़ेंशिविर में 1.2 करोड़ से अधिक राशि लाभुकों के बीच वितरण, हज़ारीबाग़ जिला विधिक द्वारा चौपारण में लगा मेगा लीगल सर्विस कम इन पावरमेंट


Post a Comment

0 Comments