• सात कुत्तो को जहर खिलाकर किया मौत के हवाले
Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के बसरिया बाजार स्थित रविवार रात्रि को नामी ज्वैलर्स की दुकान अंजलि ज्वेलर्स (संचालक पंकज सोनी ) और अंकित ज्वेलर्स (संचालक अमर सोनी )के दुकान में अज्ञयात चोरो ने भारी मात्रा में ज्वेलर्स की चोरी की घटना का अंजाम दिया ,जिसमे लाखो के ज्वेलर्स चोरी और नगद रुपये तिजोरी से तोड़कर ले उड़े। सूचना पाते ही स्थानीय विधायक सह निवेदन समिति के सभापति श्री उमाशंकर अकेला यादव और थाना प्रभारी संभुनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पे पहुँच कर जायजा लिया। पुलिस उसे खंगालने में जुटी है।
अंजनी जेवलर्स के संचालक पंकज सोनी ने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने मेरे दुकान के पीछे का दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और लॉकर में रखे लाखों की जेवरात चोरी कर लिए । सभी चोरों ने नकाब पहने हुए थे ,इन सब घटनाएं सीसीटीवी में कैद है ।
आरक्षी उपाधीक्षक नाजिर अख्तर एवं चौपारण थाना प्रभारी शम्भून्द ईश्वर ने बताया कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जायेगा ,इस समन्धित थेन में एक लिखित आवेदन दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति और सास को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद फ्रिज में रखे लाश के टुकड़े..... जानिए.........
0 Comments