बैजू गहलोत
Hazaribagh: ग्रामीण विभाग (ग्रामीण मामले) मुख्यमन्त्री ग्राम सेतु योजना बरही प्रभाण्ड के पंचायत कोलुआकला ग्राम करगइयो बढ़ाकर नदी में सुदुर गाँवो के चितहवा घाट में स्थानीय मुखिया मंगलदेव यादव की अध्यक्षता में शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में मुख्यतिथि बरही विधान सभा सह निवेदन समिति के सभापति विद्यायक श्री उमाशंकर अकेला यादव जी के करमलो द्वारा किया गया. ज्ञात है कि बरही चौक से कोलुआ कला पंचायत की दूरी 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थति है.
यह पुल बनजाने से हज़ारीबाग़ जिले से कोडरमा जिलों को जोड़ा जा रहा है यह पुल बन जाने से लोगो ने विद्यायक को धन्यवाद दिया है और कहा कि करगाइयो में पुल का निर्माण स्थानीय विद्यायक श्री अकेला यादव जी के प्रयास से हुवा है ।मुख्यतिथि श्री विद्यायक ने कहा कि स्थानीय समाजसेवी रघुबीर यादव जी के अथक प्रयास से मुझे प्रेरित कर पुल का निर्माण कर पाया हूँ.
इस पुल निर्माण कार्य लागत 6 करोड़ 73 लाख 86 हज़ार रुपये से बन रहा है ,जो दो वर्ष के अंदर बनाने के लिए इंजीनयर को निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्यार मिलता रहे तो में बरही विधानसभा को झरखण्ड में विकास के पथ पर अव्वल करा दूँगा ।
कार्यक्रम में रवि शंकर अकेला यादव जिला परिसद सदस्य चौपारण 2अब्दुल मनान काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ,मुखिया कोलुआ कला प्रभु यादव,छठु गोप विद्यायक प्रतिनिधि बरही विधानसभा बरही ,मनोज रजक प्रमुख बरही ,देवदयाल कुशवाहा उप प्रमुख ,डोमन पांडेय संसंद प्रतिनिधि,गणेश यादव सांसद प्रतिनिधी ,मंजु देवी जिला परिसद ,मिना देवी सदस्य बुससूत्री ,रघुबीर यादव पूर्व मुखिया कोलुआ कला दसरथ यादव ,बंधन यादव ,अब्दुल मनान काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ,बासुदेव यादव ,रिंकू देवी सकलदेव पासवान,भुनेस्वर यादव ,महेंद्र राम,मुंसी पासवान पूर्व मुखिया ,प्रदीप यादव ,संचालन रामचंद्र प्रजापति चौपारण से विद्यायक प्रतिनिधि बैजू गहलौत ,मनोज सिंह रेवाली पासवान ,नवीन यादव ,देवनंदन यादव ,महेंद्र साब बीरबल साहू ,संजय यादव ,महेश यादव ,दसरथ यादव पूर्व मुखिया संजू देवी वार्ड सदस्य ,राजकुमाद यादव विद्यायक प्रतिनिधि चंदवारा.
0 Comments