• 11 किमी पैदल दुरी तय कर ताजपुर छठघाट में किया जलभरनी
Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड के जोकट में नव निर्मित शबरी माता मंदिर में माँ शबरी के प्रतिमा स्थापना सह सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलस शोभा यात्रा निकला.यज्ञ मंडप से गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा में शामिल दस हजार श्रद्धालुओं महिलाये को माथे पर कलस देकर जल भरनी के लिए पूर्व विधायक मनोज यादव ने विदा किया.यज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय भुइयां समाज समिति चौपारण इकाई के तत्वावधान में किया गया है.
कलस यात्रा में शामिल श्रद्धालु माता शबरी मंदिर से जीटी रोड से पांव पैदल ताजपुर छठघाट पहुंचे.जहां विधि विधान से जल भरनी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे.यज्ञ को कराने के कई यज्ञचार्य इन दिनों जोकट शबरी मंदिर पहुंचे हुए है.जय श्री राम व माता शबरी के जयघोष से गूंज उठा चौपारण.कलस यात्रा में शामिल मनोज यादव ने कहा चौपारण के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी व भव्य कलश यात्रा निकला.
इस तरह के आयोजन में भाग लेने से मानव जीवन धन्य हो जाता है.क्षेत्र सुख शांति व समृद्धि के साथ साथ शुद्ध वातावरण का निर्माण होता है.कलस यात्र में मुख्य पुजारी सुरेंद्र भुइयां,अखिल भारतीय भुइयाँ समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष आज़ाद भुइयाँ, सचिव दिगंबर भुइयाँ,कोषाध्यक्ष संतोष भुइयाँ, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र संघटनमंत्री काशी भुईया,कैलाश भुइयाँ, पिन्टू भुइयाँ,उपसचिव रामप्रसाद भुइयाँ, शंकर भुइयाँ,काशी भुइयाँ,रेवा भुइयाँ, लखन भुइयाँ,रंजीत भुइयाँ, श्री भुइयाँ, लखन भुइयाँ,अनुसूचित जाति जन जाति(कल्याण बिभाग)के विद्यायक प्रतिनिधि बैजू गहलौत ,मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत विकास कुमार गुप्ता,प्रवीण दाँगी ,कैलास पासवान ,प्रमुख पूर्णिमा देवी,जीप सदस्य राकेश रंजन,आरती कौशल,मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक,भुनेश्वर यादव, कैलाश पासवान ,अर्जुन साव, मुकुन्द साव,राजेन्द्र चंद्रवंशी,सुनील साहू,राजदेव यादव,रामस्वरुप पासवान, मुखिया रेखा देवी,पप्पू रजक,मंटू सिंह, गंदौरी दाँगी,राजकुमार यादव,आदित्य चौरसिया,रामचन्द्र सिंह, चांद भुइयाँ,बसंती देवी,शिव कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे.
0 Comments