Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चों को समझें अपना परिवार अन्यथा विद्यालय से होंगे बर्खास्त बोले संयुक्त सचिव



गिद्धौर:- प्रखंड पंचायत के अंतर्गत संचालित कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गिद्धौर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा का औचक निरीक्षण करने संयुक्त सचिव एके पांडेय डीएसी अभिषेक कुमार मंगलवार 31 जनवरी को पहुंचे। जहां सलगा विद्यालय की सभी व्यवस्था से संतुष्ट हो शिक्षकों को और बेहतरीन कार्य करने की बातें कहीं।और प्रशंसा किया.

उसके बाद कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों को मिलने वाला भोजन शिक्षा एवं शौचालय सुधार करने की बातें कही। तो वही कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में पहुंचते ही विधि व्यवस्था में अनियमितता देखकर प्रधानाध्यापक राजेश टोपो को जमकर संयुक्त सचिव एवं डीएसी ने फटकार लगाया। एवं विद्यालय के छोटी-छोटी व्यवस्था को दुरुस्त करने की बातें कही। बताते चलें कि विद्यालय में शिक्षक के पास बोर्ड पर लिखने वाला पेंसिल नहीं है.

लिखा हुआ मिटाने वाला डस्टर नहीं है। विद्यालय में झाड़ू लगाकर झाड़ू को जैसे-तैसे फेंका देखकर आग बबूला हो गए। तो वही गोदाम में चावल जैसे तैसे फेंका देख जमकर फटकारा। विद्यालय प्रधानाध्यापक से कीट पोशाक डीएमडी से संबंधित जानकारियां पूछी गई तो बताने से असमर्थ हो गए.



 वही कलास में पढ़ाने वाले शिक्षक से लेसन प्लान पूछा गया तो वह भी नहीं बता सके। कार्य टीका पाठ टीका के बारे में पूछा गया तो प्रधानाध्यापक बताने से असमर्थ हो गए।दूसरी तरफ मध्यान भोजन कर रहे बच्चे बच्चियां बिना दरी के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे।जिसे देख कर के विद्यालय प्रधानाध्यापक को कड़ी से कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में सुधार नहीं हुआ तो आने वाला दिन सस्पेंड नहीं बल्कि विद्यालय से बर्खास्त कर दिया जाएगा। विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कराने की बातें कहीं तो वही कुछ बच्चियों के द्वारा संयुक्त सचिव से कंप्यूटर कलास की मांग कीया। जिसमें बच्चियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कंप्यूटर कलास की व्यवस्था कराई जाएगी.

 उसके बाद जांच टीम के लोगों ने बारिसाखी प्लस टू यूपीजीएचएस बारीसाखी विद्यालय पहुंचे । जहां प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव से विद्यालय की सारी जानकारी लिया विधि व्यवस्था में बहुत सी कमी के बावजूद भी छोटी-छोटी कमियां के लिए उन्हें भी फटकार लगाया गया। विद्यालय प्लस टू है और  बच्चियां की संख्या अधिक है जहां पर भस्मआत्मक की व्यवस्था अब तक नहीं है।जिसके लिए जल्द से जल्द व्यवस्था करने की बात संयुक्त सचिव एवं डीएसई ने प्रधानाध्यापक को कहा है। मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका बीआरपी सीआरपी बीईओ थे।

Post a Comment

0 Comments