Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 

हजारीबाग :(चौपारण) स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 का एक दिवसीय कार्यशाला आज प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव,मुख्य प्रशिक्षक सह जिला समन्वयक मनीष कुमार ,बीपीओ संतोष कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यशाला का संचालन प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार पांडे ने किया। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के सभी सात आयामो पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप सभी मुखिया जी एवम जलसहिया को सभी आयामों को समझना चाहिए तथा समन्वय बनाकर काम करना पड़ेगा।


इसके लिए डीपीईपी तथा मनरेगा का वार्षिक कार्य योजना में भी चढ़ाना होगा,चूंकि सबके सहयोग से काम होना है,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि यह कार्य  मुखिया जी और जलसहिया दोनो के सहयोग से होना है,इसलिए दोनो को समन्वय बनाकर काम करना पड़ेगा,श्री साव ने शुरुआती दौर में चैंपियन चौपारण की भी चर्चा किया,



 चैंपियन चौपारण पूरे जिले अग्रणी रहा, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने कहा कि पूर्व में भी यह कार्य हमलोग सफलता पूर्वक करते आए है,आगे भी करेंगे ,पांडे बारा मुखिया ने भी कार्यशाला को संबोधित किया,कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव,जिला समन्वयक मनीष कुमार,बीपीओ गोपाल प्रसाद,संतोष कुमार,अनिल कुमार पांडे,मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, ,मुखिया रेखा देवी,मंटू सिंह,गंदौरी दांगी,संतोष कुमार सिंह, पप्पू रजक,संजू देवी,देवेंती देवी ,नजराना खातून ,मोहन साव,मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत,रंजित पांडे,सहित सभी मुखिया जी के अलावे जल सहिया के अध्यक्ष अनु सुलेखा,उपाध्यक्ष पूनम देवी,सचिव अनिता देवी,उपसचिव सोनी देवी,कोषाध्यक्ष रंजू कुमारी,नीलम देवी,अंजू देवी प्रिया,सोनम देवी नीलम देवी,संगीता देवी,लखी देवी,सोनी सिंह,मंजू देवी रेखा देवी ,केशरी देवी,कुसुम देवी,और डेढ़ सौ अधिक जलसहिया बहने उपस्थित थे। 

इसे भी पढ़ेंGOOD NEWS: झारखंड में निजी MBBS कॉलेज खोलने पर सरकार देगी 450000000 करोड़ रु. का अनुदान‌

Post a Comment

0 Comments