Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में चौपारण बीडीओ हुए शामिल ,पीएम ने 20 मिनट तक दिए कई गाइडलाइन

 

चौपारण : प्रखण्ड के लिए सोमवार का दिन गौरवमई रहा। झारखंड के मात्र दो बीडीओ का चयन प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद एसपाइरेसशन ब्लॉक  प्रोग्राम के तहत पीएमओ द्वारा किया गया था। देशभर के 13 राज्यो के 15 बीडीओ इस संवाद  कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें चौपारण प्रखण्ड के बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा को भी मौका मिला। तय समय से पूर्व ही बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा वर्चुअल संवाद के लिए तैयार दिखे। 

संवाद कार्यक्रम पीएम मोदी जी के सम्बोधन से हुआ। पीएम मोदी ने 20 मिनट तक सभी बीडीओ को कई गाइडलाइन दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि  एसपाइरेसशन ब्लॉक प्रोग्राम देशभर के 500 प्रखंडो में चलाया जाएगा। जिसके तहत शिक्षा , स्वास्थ्य,भोजन, कृषि, कौशल विकास, प्रधानमंत्री अन्न योजना, आदिवासियों के लिए देशभर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में लगभग 70 हज़ार शिक्षकों की बहाली सहित अन्य के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

आदिम जन्तजाति बिरहोर के विकास के लिए विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। नल , जल, भोजन पर विशेष फोकस करने को कहा। इस दौरान पीएम ने किसी ब्यक्ति विशेष से वार्ता नहीं की। प्रधानमंत्री मुख्यरूप से समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक सभी सुविधाएं,  जनसहभागिता के सहयोग से पूरा करने का निर्देश दिया। पीएम ने कहा कि प्रखंडो में आपस मे प्रतिस्पर्धा की भावना हो, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। 

बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों को पीएम का सम्बोधन नई ऊर्जा भरने का काम किया है। उसके बाद विभिन्न राज्यों के सचिवों , मुख्य सचिव, निदेशक अलग अलग विषय पर अपना अपना प्रजेंटेशन दिए जो 4.30 बजे शाम तक चला।

इसे भी पढ़ेंNIFT पटना में फैशन का जलवा, स्टूडेंट्स ने रैंपवॉक और डांस से जीता दर्शकों का दिल, देखे VIDEO

Post a Comment

0 Comments