Palamu : पलामू में दो दिनों के लिए इंटरनेट बन्द कर दिया गया है ,पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और धारा 144 लगा दी गई है ,पलामू के पांकी बाजार इलाके में इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई है झरखण्ड सरकार के गृह विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया कि 16 फरवरी के शाम चार बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश दिया गया है ।
जिले के पांकी के दो समूहों के बीच मे हुवे विवाद से उतपन्न विधि व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुवे है ,पुलिस के पदाधिकारियों ने दल बल साथ स्थल पर कैम्प किये हुवे है ,पूरे क्षेत्र में धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लगा दी गई है किसी भी तरह का अफवाहो पर ध्यान नही देने के लिए कहा गया है और किसी भी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।ज्ञातव्य है कि जिले के उपयुक्त वी दोड्डे पुलिस महानिरीक्षक पलामू राजकुमार लकड़ा ,पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने स्वयं स्थल पर कमान संभाल रखे हुवे है ।
0 Comments