Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा में उमड़े 1000 भक्त, महिलाओं ने कलश में भरी जल


चौपारण : प्रखंड के झापा में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इसे लेकर सोमवार को मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकली। कलश यात्रा का शुभारंभ विधायक उमाशंकर अकेला व पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने श्रद्धालुओं को कलश देकर किया। कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ नीकला । जिसमें मुख्य पुजारी दिनेश गुप्ता के साथ 700 महिलाओं ने मंत्रोच्चार के साथ हथिया नदी से जल भरा।


नौ दिवसीय महायज्ञ का मुख्य पूजा दिवाकर बाबा के देखरेख में आयोजित हो रहा है। वहीं मुख्य कथावाचक भक्ति वेदांता से चलकर आए केशवानन्द दास और झांसी से आई राधा भक्ति भारती द्वारा किया जाएगा। कथा शाम 7 बजे से शुरू होगा। 14 फरवरी को वेदी पूजन, मंडप पूजन , हवन , कन्या कुंवारी भोजन और भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। वहीं इसी दिन भक्ति जागरण भी आयोजित होगी।महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामजीवन साव, सचिव हरिहर साव, उपाध्यक्ष होरिल साव,युवा अध्यक्ष मुनेश्वर नायक,कोषाध्यक्ष महेंद्र पासवान,युवा कोषाध्यक्ष सुनील साव सहित समिति के अन्य लोग जुटे हुए हैं।



इसे भी पढ़ेंप्रखण्ड रसोईया सह सहायिका की बैठक सम्पन्न

कलश यात्रा में विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, चौपारण प्रखण्ड काँग्रेस अध्यक्ष विकास यादव स्वास्थ्य विभाग के विद्यायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान पीएचएड़ी विभाग के विद्यायक प्रतिनिधि वीरबल साव ,महेंद्र साव ,बीरेंदर राणा जिला काँग्रेस के विकास गुप्ता ,मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह ,जीप सदस्य भाग एक राकेश रंजन, सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव, अर्जुन साव, राजेन्द्र ब सुनील साहू, उपाध्यक्ष रामस्वरुप पासवान सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ेंमोदी सरकार अपने करीबी दोस्तो को मालामाल करने में मस्त : शैलेन्द्र यादव

Post a Comment

0 Comments