देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार की शाम को बुलेट और बाईक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठने वाले दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल है. इनका इलाज़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. दोनों चालकों ने यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए हेलमेट नही पहना था.
यह सड़क हादसा जनपद के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के हिरन्दापुर मोड पर हुआ है. बताया जा रहा है कि बुलेट चालक स्टंट करते हुए बुलेट चला रहा था. थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के सांगरपुर गांव के रहने वाले क्षत्रि पांडेय और जितेंद्र पांडेय बाईक से पांडेय चौराहे से घर जा रहे थे. दूसरी तरफ़ पोखरभिंडा ईश्वरी प्रसाद गांव के रहने वाले शहजाद शाह और कयामुद्दीन बुलेट से देवरिया जा रहे थे.
दोनों अभी हिरन्दापुर मोड पर पंहुचे ही थे कि दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए. इन सभी को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बुलेट चलाने वाले शहजाद (उम्र 35) और बाईक चलाने वाले क्षत्रि पांडेय (उम्र 36) को मृत घोषित कर दिया. पीछे बैठने वाले दोनों युवकों का इलाज़ चल रहा है.
ग्राम प्रधान हिरन्दापुर के श्रीनिवास ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने कुछ सेकेंड पहले बुलेट सवार को स्टंट बाजी करते हुए देखा था कि वह बुलेट को स्टाईल में चला रहा था और जिसने भी उन्हें देखा वह यह कयास लगा रहा था कि कहीं न कहीं यह एक्सीडेंट जरूर करेगा और अगले कुछ मिनटों में यह हादसा हुआ.
इस मामले में थाना रामपुर कारखाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर आमने-सामने हुई है, दो की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घायलों का इलाज चल रहा है, आगे इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है.
0 Comments