Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं के लिए भर्ती अभियान कार्यक्रम की शुरूवात की. इस दौरान रोजगार मेला के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. रांची में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दरभंगा हाउस में इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत की, और राज्य के 219 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नयी भर्ती किए गए युवाओं के साथ बात की. पीएम ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है, और ये रोजगार मेला इसी का एक बड़ा उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें : CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
0 Comments