Ranchi: नव वर्ष 2023 का स्वागत करने के लिए पतरातू के लेक रिसोर्ट क्षेत्र में रविवार को हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से लोगों का आगमन हुआ। अपने दोस्तों, परिजनों के साथ विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों ने नए साल का जोरदार स्वागत किया। घूमने फिरने के साथ पिकनिक मनाई। साथ ही नौका विहार का भी भरपूर आनंद उठाया। मुख्य लेक रिसोर्ट क्षेत्र के चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ जमकर मस्ती की। साथ ही स्टोलों में लगाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।
लेक रिसोर्ट क्षेत्र के दक्षिणी भाग कटुवा कोचा डैम क्षेत्र में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। हालांकि एक जनवरी 2022 की अपेक्षा भीड़ थोड़ी कम रही। लेकिन दोपहर के बाद भीड़ में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई। भीड़ को देखते हुए प्रशासन के लोग भी सक्रिय दिखे। पतरातू एसडीपीओ , इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी लगातार सशस्त्र बल के साथ गश्त करते रहे।
इस बार पतरातू घाटी क्षेत्र भी सामान्य रहा। भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिस और थाने के जवानों को तैनात किया गया था।
समय-समय पर अधिकारी निगरानी कर रहे थे। पतरातू लेक रिसोर्ट के मुख्य गेट के समीप भीड़ को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उन लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी किया जा रहा था। पूरी अवधि के दौरान भीड़ भाड़ के स्थिति सामान्य बनी रही।
पलानी जलप्रपात स्थल पर भी जुटे लोग
पतरातू लेक रिसॉर्ट के अलावे पतरातू के पलानी जलप्रपात में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। यहां भी सैकड़ों की संख्या में लोग पलानी जलप्रपात को देखने और आनंद उठाने के लिए पहुंचे। प्रशासन की ओर से यहां भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
0 Comments