चौपारण: प्रखंड कार्यालय में चौपारण आजीविका महिला संकुल संगठन के देखरेख में 23 आजीविका पशु सखियों के बीच JSLPS के द्वारा APS कीट का वितरण किया गया। जिसमें आइस बॉक्स, चर्म रोग से संबंधित दवा, प्रोटीन, दवा के लिए बैग, इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, बंध्याकरण मशीन, पाचक दवा, कृमिनाशक, आजीविका पशु सखियों का पोशाक आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के B.D.O श्री प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कीट के माध्यम से सभी आजीविका पशु सखी एक प्रशिक्षित नर्स की भांति कार्य करेगी।
दूसरी और बीपीएम मुकेश करमाली ने कहा कि आजीविका पशु सखी चौपारण प्रखंड में एक पशु मित्र सह चिकित्सक के रूप में कार्य कर रही है। जो समय समय पर PPR, Deworming और बांध्याकरण, चर्म रोग आदि का इलाज करती है। यह कीट मिल जाने के बाद आजीविका पशु सखी को कार्य करने काफी सहयोग सौहलियत होगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, BPM मुकेश करमाली, एफटीसी डिकेश कुमार, कलस्टर एक्सक्यूटिव रंजीत कुमार, सीपी शिल्पी देवी, एवं लाभार्थी आजीविका पशु सखी शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : चुहों से भगवान परेशान : जगन्नाथ मंदिर में चूहों के झुंड का हमला, कुतर रहे भगवान जगन्नाथ के पोशाक, पुजारी-सेवादार परेशान
0 Comments