Hot Posts

6/recent/ticker-posts

JSCC के द्वारा कनीय अभियंता बहाली को रद्द करने की मांग को लेकर आज अभ्यार्थियों के द्वारा राजभवन गेट के समक्ष जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन किया

 


Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कनीय अभियंता बहाली को रद्द करने की मांग को लेकर आज अभ्यार्थियों के द्वारा राजभवन गेट (बापू वाटिका) के समक्ष जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन किया गया! 



इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे क्रांतिकारी छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि माननीय झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा राज्य के नियोजन नीति को रद्द किए हुए आज 20 दिनों से भी अधिक हो गया है, लेकिन अब तक आयोग के द्वारा कनीय अभियंता बहाली को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है! जिससे राज्य के छात्र काफी असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंCRIME NEWS : बेहोशी के चार इंजेक्शन लगाकर हॉस्टल में लेडी डॉक्टर ने दी जान...! जानिए.........

साथ ही छात्र मिथलेश महतो ने कहा कि यदि आयोग के द्वारा रिजल्ट हि प्रकाशित किया जाना है, तो इसी पर बने रिजल्ट को प्रकाशित किया जाए या फिर नए नियोजन नीति के ही तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न किया जाए। इस पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक संशोधन (रिट्रोफिट) को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा!  




आयोग के द्वारा अब इस नियुक्ति को "नए नियोजन नीति" के तहत ही किया जाना चाहिए! ताकि यह नियुक्ति आगे किसी भी प्रकार के कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ना फंसा रहे!

मोके पर छात्र संतोष कुमार, तपेश्वर यादव, चंद्रिका प्रसाद महतो आदि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेंDoctor Sucide : डा. आकांक्षा की मौत से जूनियर डाक्‍टरों में गुस्सा, निकाला कैंडल मार्च.....

Post a Comment

1 Comments

  1. sahi kaha aapne ,ye puri tarah se radd hona chahiye

    ReplyDelete