Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand News: झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ के 1200 PRP, BAP के भविष्य को लेकर विभाग और विभागीय अधिकारी मौन



• 27वां दिन रांची राजभवन के समक्ष इस कड़ाके और कम्पकंपाती ठंड में अडिग अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरना प्रदर्शन में उपस्थित JSLPS के PRP, BAP.....!

Ranchi : झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ के PRP, BAP का चार सूत्री मांगों को लेकर आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 26 वें दिन भी आक्रोश में दिखें। लगातार कैडर संघ के चार सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ मौखिक आश्वासन प्राप्त हो रहा है और कार्रवाई की बात करें तो विभाग और विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। ऐसे में PRP, BAP आज राजभवन में राज्यपाल  से मिलने हेतु अर्जी भी दिए है और आगे का रणनीति को लेकर प्रदेश  अध्यक्ष मुन्ना कापरी ने बताया कि 7 जनवरी को सभी PRP, BAP राजभवन के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से राज्यपाल से मिल कर अपने मांगों ओर समस्याओं से अवगत कराने का कार्य करेंगे।




 प्रदेश के  राज्यध्यक्ष मुन्ना कापरी कार्यकारी अध्यक्ष नारायण महतो प्रदेश सचिव मुस्तकीम रज़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋचा देवी प्रदेश मीडिया प्रभारी कार्तिक कुमार , दीपक कुमार एवम सभी जिला के जिला पदाधिकारी और PRP, BAP उपस्थित थें।

इसे भी पढ़ेंAmit Shah News: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे अमित शाह, झारखंड के चाईबासा में करेंगे जनसभा को संबोधित


इसे भी पढ़ेंहज़ारीबाग़ जिले के 20 सूत्री की बैठक में शामिल हुवे मंत्री शत्यानन्द भोक्ता

Post a Comment

0 Comments