Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News: खनन विभाग ने चौपारण एवं बरही में की कारवाई, कई वाहनों को जब्त कर दर्ज की गई प्राथमिकी



Hazaribagh: उपायुक्त हज़ारीबाग़ नैंसी सहाय के निर्देशानुसार खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा गत रात्रि को कोयला,बालू,पत्थर के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध संबंधित थानो और जिला पुलिस बल के सहयोग जिले भर मे छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 14 वाहनों को जब्त कर चौपारण थाना एवं बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की कारवाई की गई।  मौके पर 09 गाड़ी कोयला, 04 गाड़ी गिट्टी लोड, 01 गाड़ी बालू लोड पकडी गई है। जब्त वाहनो से 06 लोगो को गिरफ़्तार किया गया। 

गिरफ्तार लोगो की सूची

1) गुड्डू कुमार यादव, भोजपूर

2) मिथलेश कुमार, भोजपूर

3) शिव शंकर कुमार, अरवल

4) पिन्टु कुमार , आरा

सभी बिहार राज्य 

5) परवेज आलम, गिरीडीह

6) कलीम अंसारी, बोकारो



पकडे गये गाड़ियों का विवरणः-

बरही थानाः- 

1) JH10CL-4557 कोयला पिकअप

2) JH10CD-0971, कोयला पिकअप

3) JH10CK-6431, कोयला पिकअप

4) BR56G-3697, कोयला पिकअप

5) JH10 AZ- 6292, कोयला पिकअप

6) JH10CL- 2532, कोयला पिकअप

7) JH10 BL- 5520, कोयला पिकअप

8) सेनालिका ट्रैक्टर, बालू

चौपारण थानाः-

1) JH09AC-1307, कोयला ट्रक 

2) JH09AC- 1406, कोयला ट्रक

3) BR02GB-3515, गिट्टी ट्रेलर

4)BR02GB-3509, गिट्टी ट्रेलर

5) BR02GB-3508, गिट्टी ट्रेलर

6) BR02GB-3514, गिट्टी ट्रेलर

खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा बताया गया कि दोनो थानो मे अवैधकर्ताओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। जिला खनन पदाधिकारी हज़ारीबाग अजीत कुमार के निर्देशानुसार राजस्व वसूली हेतू लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि रात्रि मे पकडे गये कोयला एवं बालू लदे वाहनो के विरूद्ध राजसात की कार्रवाई की जायेगी। सरकार के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी की जायेगी।




Post a Comment

0 Comments