Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: अंजलि की मौत के 20 दिन, 10 अनसुलझे सवाल.... कहां से घूमकर कहां आ गई दिल्ली पुलिस की जांच?


सवाल तो तभी उठने लगे थे, जिस दिन ये मामला सामने आया था. यानी नए साल की रात से. 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 की दरम्यानी रात राजधानी दिल्ली के कंझावला में ये वारदात सामने आई थी. तब पुलिस ने इसे हिट एंड रन बताकर हल्के में लिया था.

New Delhi : दिल्ली को दहला देने वाले कंझावला कांड को आज 20 दिन पूरे हो चुके हैं. इन बीते बीस दिनों में यह मामला सुलझने के बजाय उलझता ही रहा है. काफी फजीहत होने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 302 जोड़ दी। अब तफ्तीश का दायरा भी कत्ल के लिहाज से बढ़ाया जाएगा। मगर इस मामले में जिस तरह से पुलिस ने एक गलती को छुपाने चक्कर में कई गलतियां की हैं, उसके बाद अभी भी कई सवाल हैं, जो जवाब की राह देख रहे हैं. ऐसा लगता है कि जब तक उन सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे, ये मामला यूं ही उलझा रहेगा. 

नए साल की रात हुई थी वारदात

सवाल तो तभी उठने लगे थे, जिस दिन ये मामला सामने आया था. यानी नए साल की रात से. 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 की दरम्यानी रात राजधानी दिल्ली के कंझावला में ये वारदात सामने आई थी. ये वो रात थी, जिस रात दिल्ली पुलिस ने राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने का दावा किया था. उसी रात आरोपियों की कार ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारी थी. फिर अंजलि कार के नीचे जा फंसी और आरोपी उसे 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटते रहे. उन्होंने अंजलि को तब तक घसीटा, जब तक वो मर नहीं गई.

Post a Comment

0 Comments