Chatra: चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन एवं एस डी पी ओ अविनाश कुमार ने चतरा सदर थाना का आज दोपहर में किए औचक निरीक्षण ,इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा, महिला हेल्प डेस्क,कार्यालय, हवालात, एवं बैरक, इत्यादि का निरीक्षण किया गया।महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया गया।इसके उपरांत पुलिस कप्तान द्वारा अपराध से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। और अपराध नियंत्रण पर अंकुश के लिए लगातार छापामारी चलाने का भी निर्देश दिए।
थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाले महिला एवं पुरुष अग्नतुको की शिकायतों को ओ पी डी की कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जाय और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।तथा उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करने के लिए संबंधित लोगो को निर्देशित किया गया।पुलिस कप्तान राकेश रंजन द्वारा रजिस्टरो के रख-रखाव व साफ-सफाई के साथ विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान राकेश रंजन द्वारा अपराध एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी भी ली गई। साथ ही थाना परिसर की साफ सफाई हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
0 Comments