Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीओ एएसआई के साथ बदसलूकी करने के आरोप में तीन बालू तस्कर गिरफ्तार

 


चौपारण - प्रखंड के हजारीधमना नदी में 4 जनवरी को बालू तस्करों द्वारा सीओ एवं एएसआई के साथ किया गया बदसलूकी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन बालू तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार तस्करों में अशोक यादव पिता बासुदेव यादव,संजय कुमार वर्मा पिता घनश्याम महतों एवं चंदन यादव पिता अशोक यादव ग्राम पेटादरी,थाना मयूरहंड जिला चतरा को जेल भेज दिया.थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया सीओ के लिखित शिकायत पर दर्ज केस के बाद एसपी के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

टीम का नेतृत्व बरही डीएसपी नाजीर अख्तर के द्वारा किया गया.घटना में शामिल तीनो आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार करते हुए कहा कि वे लोग मौके पर नदी में मौजूद थे.पुलिस शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.ज्ञात हो की सीओ के आवेदन पर सात तस्करों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है.जब 100 लोगो पर अज्ञात केस दर्ज हुआ है.


Post a Comment

0 Comments