Chatra : इटखोरी प्रखण्ड स्तिथ कोनी बुढ़िया बाँध ग्राम कोनी में पूर्व सभ्यताओं से समन्धित मूर्तिया,स्तब्भ,पत्थर के दीवार ,जमीन से लगभग तीन फीट से नीचे जमीन के कोनी ग्राम में ही लगभग 2009 -2010 को रामवृक्ष राम चंद्रवंशी को हल चलाते वक्त सभी मूर्तिया मिला था।
ग्राम के ही समाजसेवी दिलीप चंद्रवंसी ने बताया कि अगर इस भूमि पर भूतत्व बिभाग द्धारा खुदाई कराई गई तो कोई न कोई पुरानी सभ्यताओं दिखाई पड़ेगी झारखण्ड एवं केंद्र सरकार से माँग की जाती है कि कोनी बुढ़िया बाँध स्तिथ खुदाई कराई जाय।
इसे भी पढ़ें : बसरिया में पहली बार डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
0 Comments