Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्षमता से अधिक मवेशी से भरा पिकअप जप्त,दो गिरफ्तार

 


चौपारण - प्रखंड के जीटी रोड स्थित चोरदाहा चेकपोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान गुरुवार को क्षमता से अधिक मवेशी से लदा एक पिकअप वैन को जप्त किया है.पुलिस ने पिकअप के चालक मो आफताब पिता मो निजाम गिरिडीह एवं मो तस्लीम अंसारी पिता मो अकबर अंसारी साकिन बख्नजो गिरिडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर हुआ है।

जप्त पिकअप वैन संख्या जेएच 10 सीएन 7934 पर कुल सात गया लदा हुआ है.जिसे बिहार से झारखंड के रास्ते बंगाल भेजा जा रहा था.पुलिस बल को देखते ही गाड़ी चालक उप चालक भगाने का प्रयास किया.जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया.गाड़ी से बरामद मवेशियों को पशु चिकित्सक से जांच के बाद गौरक्षणी भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंRanchi News : AJSU ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर निकाला ‘उठो जागो संकल्प मार्च’

Post a Comment

0 Comments