Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"भारत जोड़ो नफरत छोड़ो समाज जोड़ो" के साथ काँग्रेस ने किया बरही में पद यात्रा



अर्थव्यस्था डूब रही है बेरोजगारी बेलगाम है ,महंगाई कमर तोड़ रही है नफरत देश को तोड़ रही है ,आइए देश को टूटने से बचाइए और भारत को जोड़ें : अकेला यादव

Hazaribagh : बरही प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी के तत्त्वधान में दिनांक 22/01/2023 को दिन रविवार को आयोजित भारत जोड़ो नफरत छोड़ो को लेकर पद यात्रा बरही धर्मशाला से बरही चौक तक निकाली गई यात्रा के बाद बरही चौक में सभा में तब्दील हुए सभा की अध्यक्षता बरही प्रखण्ड अध्यक्ष मनान वारसी ने किया.

इसे भी पढ़ें : प्रखण्ड रसोईया सह सहायिका की बैठक सम्पन्न

भारत जोड़ो यात्रा के मुख्यतिथि माननीय विधायक उमा शंकर अकेला यादव जी और विशिष्ट अतिथि प्रदेश काँग्रेस कमिटी के महासचिव सह हज़ारीबाग़ प्रभारी अजय सिंह उपस्तिथ थे ।







मुख्यतिथि उमाशंकर अकेला यादव जी ने कहा कि भारत मे आपसी लोगो के बीच नफरत फैलाई जा रही है ,आपस मे मतभेद पैदा कर केंद्र में सत्ता में कैसे बने रहे ,इसमें उन्होंने कहा कि हम हिन्दू मुस्लिम का कर्तव्य बनता है कि समाज मे आपसी सौहार्द बना कर रखिये उन्होंने आगे कहा कि काँग्रेस के पूर्व नेताओ देश को एक करने में अपनी आहुति दी है ,आज राहुल गाँधी ने कन्या कुमारी से जम्मूकश्मीर तक 3400 हज़ार किलोमीटर पैदल चल कर भारत मे आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए यात्रा कर रहे है देश मे आपसी भेदभाव को समाप्त करने का बेड़ा उठाने का संकल्प लिए हुवे है.



वक्ताओ ने भारत जोड़ो यात्रा में हज़ारीबाग़ काँग्रेस प्रभारी श्री अजय सिंह ,बरही काग्रेस प्रभारी अशोक सिंह ,जिला बिषसूत्री उपाध्यक्ष श्री जवाहरलाल सिन्हा ,काँग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ,जिला मिडिया प्रभारी निसार खान,विस्वास पासवान ,वीनोद विश्वकर्मा, रवि यादव ,ललितेश्वर प्रसाद चौधरी ,मकसूद आलम ,उपेंद्र कुशवाहा ,असगरी अंजुम ,रविंदर प्रताप सिंह,मनोज सिंह ।

इसे भी पढ़ें : CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

सभा मे मुख्यरूप से बैजू गहलौत ,रवि सिंह ,जिला युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव ,बरही विससूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा ,सेवादल के बरही अनुमण्डल अध्यक्ष उदय केसरी ,विनोद यादव ,अनिल मेहता ,विकास यादव ,छठु यादव ,संजय यादव ,तबसुम आरा ,नंदकिशोर यादव ,मिना देवी ,अंजू सिंह ,तोखन रविदास ,रेवाली पासवान ,मनोहर यादव और सैकड़ो काँग्रेसी सामिल थे ।






Post a Comment

0 Comments