Koderma: चंदवारा प्रखण्ड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बरही विधानसभा के प्रभारी सह भावी उम्मीदवार महेश ठाकुर ने प्रखंडों में उरवा ,मदन गुंडी ,चंदवारा ,तीतिरचाँच गाँवो का दौरा किया ,भावी उम्मीदवार श्री महेश ठाकुर ने कहा कि बरही विधानसभा के लोग मुझे विश्वास जताया तो मैं गाँवो का विकास करूँगा।
साथ में चंदवारा प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक साव, बरही प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता, राकेश रंजन अरुण पांडेय, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : RANCHI: मेन रोड के चर्च कंपलेक्स स्थित मारुती हाउस में लगी आग, देखें वीडियो
0 Comments