चौपारण - प्रखंड के ग्राम जगदीशपुर निवासी संजीत कुमार यादव उम्र - 25 पिता राजदेव यादव की मौत सोमवार को कुवें में डूबने से हो गई. कुएं के पास पानी गिरने से कीचड़ हो गया था. जहां संजीत का पैर पड़ते ही फिसल गया।
मृतक की फाइल फोटो |
जब काफी देर बाद घर वाले ने देखा की संजीत घर में नही है तो उसकी खोजबीन करने लगे । तभी उसके घरवालों ने देखा की संजीत कुआं में गिरा हुआ है। तबतक आसपास के लोग जुटे उसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने पुलिस को भेज शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Girl Accident: 10 किमी तक घसीटने से घिस गईं पीठ-सिर की हड्डियां, निकला शरीर का सारा मांस
0 Comments