गुमला: कांग्रेस नेता के घर लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता रमेश कुमार के घर से ताला तोड़कर 5 लाख कैश और साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी हो गयी थी। इस मामले में पुलिस लगातार पड़ताल कर रही थी, जिसके बाद अब कैश और आभूषण चोरी करने वाले तीन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से एक लाख 26 हजार रुपये और 3 मोबाइल बरामद किया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता रमेश कुमार उर्फ चीनी के घर के ताला तोड़कर एक जनवरी की शाम चोरों ने रुपए और सोना चांदी चोरी करने का मामला दर्ज किया था. इस पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान से शातिर चोर साहिल, शाद और रूमान नुरैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया सभी रुपये और आभूषण बराद कर लिए है।
बता दें कि तीनों चोर गुमला के आजाद बस्ती के रहने वाले है. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक मनीष चंद्र लाल ने बताया कि इस कांड में चारों अभियुक्त शामिल थे. जिस में 3 को गिरफ्तार कर लिया. जबकी एक चोर अभीभी फरार है। उन्होंने बताया कि चोर रुपए चुराकर दिल्ली और मुंबई शहर में घूमे व बियर तथा महंगे मोबाइल में पैसे को खर्च किए हैं।
गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि शाहिल शातिर चोर है जो पूंजीपतियों के यहां दोस्ती कर इस तरह के हाथ साफ करना उनका मानसा रहता है. हालांकि पुलिस ने सभी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : गरीबों और जरूरतमंदों के बीच डेली खबर 99 के संचालक के द्वारा वितरण किए गए गर्म कपड़े, खिले गरीबों के चेहरे
0 Comments