चौपारण - प्रखंड के ग्राम पंचायत बसरिया में रविवार को जय हिंद क्रिकेट बोर्ड के तत्वधान में तीन दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.टूर्नामेंट का उदघाटन जिप सदस्य रविशंकर अकेला,आरती कौशल,मुखिया मंजू देवी,विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान ने किया।तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोडरमा काको तथा रामपुर के बीच खेला गया। जिसमें काको टीम की जीत हुई।
दूसरा मुकाबला बेलाही तथा पेटुला के बीच खेलागया।जिसमें पेटुला की टीम जीती. टूर्नामेंट में कांग्रेस जिला सचिव विकास गुप्ता,नवीन यादव,विनोद यादव, विकास गुप्ता,अब्दुल अजीज, कविता देवी,जुलीता देवी,लखन प्रजापति,लालजी राणा,पंकज सोनी,भुनेश्वर साव,उमेश साव, राजेश साव,रवि सोनी,कृष्णा कसेरा,शिवन गोस्वामी,जय हिंद क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश केसरी,राजेश दांगी,शशि सोनी,रोहित केसरी सहित कई लोग शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि, कहा- बापू मुस्लिमों की रक्षा करते थे इसलिए उनकी हत्या की गई
0 Comments