Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मजिस्ट्रेट व चिकित्सक ने संयुक्त रूप से दर्जन भर क्लीनिकों का किया निरीक्षण

 


मजिस्ट्रेट ने कई क्लीनिकों की व्यवस्था पर जताया असंतोष

चौपारण - प्रखंड में संचालित दर्जन भर क्लिनिक का औचक निरीक्षण मजिस्ट्रेट दीपा खलखो, डॉ प्रकाश ज्ञानी,पीएचसी चिकित्सक डॉ योगेंद्र सिंह सहित 11 सदस्यीय जांच टीम किया.जांच टीम ने चौपारण जीटी रोड के ताजपुर में संचालित एसएम मेमोरियल क्लीनिक,प्रो चमन गुप्ता का मातृत्व सेवा सदन,डॉ घनश्याम कश्यप का क्लीनिक, प्रो राजेश सहाय का सावित्री क्लीनिक,चतरा मोड़ पर संचालित लाइक का हेल्थ केयर सेंटर तथा महाराजगंज चौक पर प्रो सरवर रज़ा का मासूम हेल्थ सेंटर, डॉ तौफीक आलम का हेल्थ क्लीनिक तथा डॉ तस्लीम का क्लीनिक का निरीक्षण किया गया।

जांच के बाद मजिस्ट्रेट दीपा खलखो ने बताई जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संचालित क्लीनिकों की व्यवस्था तथा दवा बिना लाइसेंस के संचालित दवा दुकानों का जांच करना था।

जांच दल पहुंचने की भनक लगते ही दवा दुकान का गिरा शटर - जांच दल चौपारण पहुंचा भी नही की आने की भनक पहले ही अवैध रूप से संचालित क्लिनिक,दवा दुकानदारों एवं नियम कानून को ताक पर रखकर चला रहे अल्ट्रासाउंड संचालक एवं जांच व एक्सरे करने वालो को लग गयी.जांच दल में शामिल अधिकारियों ने बताया।

चौपारण में सिंघरावां के बाद झापा तक जीटी रोड और ईटखोरी रोड की कई क्लीनिक और दवा दुकान बंद थी.जिला प्रशासन द्वारा शिकायत के आधार पर जांच के उपलब्ध कराई गई नाम की क्लीनिक और कई दवा की दुकानों का शटर गिरा था.जांच टीम ने क्लीनिकों की व्यवस्था पर असंतोष जताया।

कहा ऐसे क्लिनिकों को बंद करने और संचालक पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को अनुसंशा किया जाएगा.इधर चौपारण के आधा दर्जन क्लीनको में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड चल रही है. ऐसे क्लिनिकों की सूची बन गई है। बताया कि अल्ट्रासाउंड के माध्यम से भूर्ण हत्या की शिकायत भी मिल रही है.ऐसे क्लीनिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेHAZARIBAGH NEWS: कांग्रेसियों ने की कार्यसमिति की बैठक

Post a Comment

0 Comments