Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Black magic: 'काले जादू' से बॉयफ्रेंड को वापस पाना चाहती थी लड़की, डेढ़ लाख रुपये का चूना लग गया



Black Magic Service In China : यह मामला चीन के शंघाई का है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी को वापस पाने के लिए कथित 'काले जादू' का सहारा लिया और 13 हजार युआन (लगभग 1.56 लाख रुपये) का नुकसान कर लिया। मतलब, युवती ढोंगी ज्योतिषियों के चक्कर में फंस गई थी, जिन्होंने उसे मोटा चूना लगा दिया।


खोया हुआ प्यार पाना चाहते हैं? बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड या फिर पति/पत्नी को अपने वश में करना चाहते हैं? ऐसा दावा करने वाले वीडियो या फिर ज्योतिषों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन हममें से अधिकतर लोग जानते हैं कि यह सब ठगी का तरीका है। असल में, ऐसा कुछ होता नहीं है। पर इसके बावजूद लोग आसानी से फर्जी ज्योतिषियों के चक्कर में फंसकर अपना लाखों का नुकसान कर लेते हैं। ताजा मामला चीन के शंघाई का है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी को वापस पाने के लिए कथित 'काले जादू' का सहारा लिया और 13 हजार युआन (लगभग 1.56 लाख रुपये) का नुकसान कर लिया। मतलब, युवती ढोंगी ज्योतिषियों के चक्कर में फंस गई थी, जिन्होंने उसे मोटा चूना लगा दिया। हालांकि, बाद में लड़की ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद उन जालसाझों को पकड़ा गया। पुलिस ने दावा किया गया कि आरोपी सिंगल लोगों को अपना निशाना बनाते थे, और उन्हें प्यार से जुड़े मंत्र व अनुष्ठान करने के तरीके बताते थे। उन्होंने ठगी करके 8,00,000 युआन (करीब 96 लाख रुपये) जुटा लिए थे।

ऐसे लड़की को फंसाया अपने जाल में...

'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, धोखाधड़ी का शिकार हुई युवती का सरनेम माई है, जो टिकटॉक (Douyin) पर राशिफल के एक वीडियो के जरिए उनके झांसे में आई। पहले युवती ने अपना भविष्य जानने के लिए 599 युआन (करीब 7 हजार रुपये) दिए। जब उन्होंने भविष्यवाणी की कि उसका बॉयफ्रेंड उसे वापस मिल सकता है, तो वह बहुत खुश हुई। इसके बाद फर्जी ज्योतिषियों ने बॉयफ्रेंड को वापस पाने का भरोसा दिलाकर उसे 'काले जादू' के अनुष्ठानों की एक सीरीज बेच दी।

'काला जादू' के नाम पर भेजे ये वीडियो

उन्होंने युवती को दो जलती हुई मोमबत्तियों के वीडियो भेजे। पहली मोमबत्ती का मतलब बताया गया कि इससे उसके बॉयफ्रेंड का नया रिश्ता खत्म हो जाएगा। जबकि दूसरी मोमबत्ती के जलने का मायने बताए गए कि उससे लड़की को प्यार में उसका गुड लक मिलेगा। इसके बाद एक हफ्ते तक चलने वाला कथित 'काला जादू' शुरू हुआ। लड़की से आरोपियों ने कहा कि वे शैतानों से शक्तियां लेकर आएंगे ताकि उसका रिश्ता पहले जैसा हो जाए, और एक्स-बॉयफ्रेंड उसके अलावा किसी और के बारे में ना सोचे। इसके लिए लड़की को बकायदा एक लिस्ट दी गई, जिसमें हजारों रुपये के ताबीजों के रेट लिखे हुए थे।

Post a Comment

0 Comments