Hot Posts

6/recent/ticker-posts

BIHAR CRIME: नवादा में लालची रिश्तेदारों ने उठाया खौफनाक कदम.....2 लाख रुपये के लिए किया मर्डर



Navada : बिहार के नवादा से लालच में लिपटी एक (Nawada Crime News) खौफनाक कहानी सामने आई है। जहां जिंदगी की कीमत महज 2 लाख रुपये लगाई गई। इस दो लाख रुपये की वजह से एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे आठ महीने के नवजात की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के परिजन अब हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मझंवे गांव की बताई जा रही है। यहीं के रहने वाले योगेंद्र यादव ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की है। हत्या के कारणों को जानकर आपको हैरानी होगी। विवाहिता योगेंद्र के बच्चे की मां बनने वाली थी। वो आठ महीने का बच्चा अपने पेट में पाल रही थी। अचानक ऐसा क्या हुआ कि योगेंद्र और उसके परिवार ने मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी।



क्या है पूरी कहानी ?

घटना के मुताबिक नवादा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोहिया गांव निवासी अवधेश यादव की पुत्री सुनीता देवी की शादी 2011 में धूमधाम से हुई थी। 2011 से 2018 तक सुनीता की जिंदगी में सबकुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद 2018 में योगेंद्र ने दूसरी शादी कर ली। 2019 से योगेंद्र ने सुनीता को टार्चर करना शुरू किया। टार्चर के पीछे 2 लाख रुपये की डिमांड थी। सुनीता से ये पैसे योगेंद्र के परिवारवाले मांग रहे थे। ये पैसा कभी ढाई लाख भी हो जाता था। योगेंद्र के परिवार का कहना था कि सुनीता के परिवार ने ढाई लाख रुपये नहीं दिये हैं। सुनीता का परिवार पैसे देने में असमर्थ था। सुनीता के पिता ने बताया कि योगेंद्र के साथ उसके परिवार के अन्य चार लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ेंये कैसा जन आक्रोश ! अलवर में BJP की सभा में अश्लील डांस, सांसद-नेता सभी मौजूद

आरोपी अभी तक फरार

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद योगेंद्र का पूरा परिवार 19 नवंबर को फरार हो गया। शव का जब पोस्टमार्टम हुआ, तो पता चला कि कई हाथों ने मिलकर सुनीता का गला दबाया है। गले पर हाथों के निशान थे। उसके बाद पिता ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में लापरवाही शुरू की और योगेंद्र के परिवार को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस दौरान सुनीता के पिता लगातार आवेदन लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काटते रहे। किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की। उधर, मामले में संबंधित थान प्रभारी का कहना है कि छापेमारी जारी है। बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हालांकि, ऐसा अब तक नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments