क्या आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बारे में बारे खोज रहे है , बिलकुल निश्चिन्त रहे आज हम आपको बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी लगाने के बारे में बतायेगे ।
अगर आपके पास पैसे नहीं है, या कोई और समस्या है तो घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगा सकते है, और कृपा प्राप्त कर सकते है आइये जानते है,
बागेश्वर धाम मे निशुल्क आप कृपा पा सकते है, और Free मे धाम मे भंडारे मे खाना खा सकते है जोकि 24 Hour चालू है, बिलकुल free मे आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते है.
इसे भी पढ़ें: Ranchi News: रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम सरकार
- एक लाल रंग का कपड़ा ले,
- एक नारियल ले,
- अर्जी को बांधना है,
- “ॐ बागेश्वराय नमः ” इस मंत्र का जाप करें,
- इस मंत्र की एक माला करना है,
- लहसुन प्याज़ आज से ही छोड़ना है,
- ब्रह्मचर्य का पालन करे
- घर पर बैठकर आप इसको कर सकते है.
- नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख ले,
- आप जब कभी बागेश्वर धाम जाए इस नारियल को धाम में बाँध दे , और अगर ना जाए तो घर पर ही बांधे रहे.
पहचान कैसे करें की अर्जी लगी है या नहीं ?
गुरूजी के अनुसार – अगर आप निष्ठा से ऊपर बताई गई प्रक्रिया करते है तो सपने मे 2 दिन तक बन्दर दिखाई देंगे, अगर आप ऐसा नियम से Daily करते है तो आपको सपने मे लगातार 2 दिन तक बन्दर दिखाई देंगे, तब आप समझ जाए की आपकी अर्जी लग चुकी है.
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम, आप घर बैठकर भी आसानी से अर्जी लगा सकते है दीं गई प्रक्रिया के अनुसार.
बागेश्वर धाम के गुरूजी के द्वारा बताया गया मंत्र जिससे अर्जी लगेगी
- हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज,
- हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान,
- हे कलयुग के राजा, हमारी अर्जी स्वीकार करो,
- हमारी अर्जी स्वीकार करो,
- हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत,
- आपके चरणों से आपके धाम से, हम जुड़े रहेंगे,
- हम आते रहेंगे, परंतु हमारी अर्जी स्वीकार करो,
- जो भी प्रेत बाधा, तंत्र बाधा, रोग संकट आधि व्याधि हो, उसका निवारण करें, आपकी जय हो, आपकी जय हो,
- हे सन्यासी बाबा की सेना,
- तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो,
- हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार,
- हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो,
- हम पर कृपा करो।
- हम पर कृपा करो।
बागेश्वर धाम सरकार एक ऐसा दिव्य दरवार है जहाँ पर लाखो लोगो की प्रेत बढ़ाये, शारीरिक समस्याये, ज़िन्दगी की सभी समस्याओ का निवारण मिलता है,
आज भी भगवान श्री हनुमान की असीम कृपा पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी और बागेश्वर धाम सरकार पर है,
आज भी कोई भक्त सच्चे से मन से अपनी अर्जी लगाता है, बागेश्वर धाम सरकार को मन से मानता है तो उसकी ज़िन्दगी की सारी समस्याये दूर हो जाती है.
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए ऊपर दी गई प्रक्रिया को दोहराये नाम बागेश्वर धाम गुरूजी का नाम पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्री अर्जी कब लगाए मंगलवार और शनिवार को कैसे पहचाने कि अर्जी लग चुकी है ? आपको २ दिन तक बन्दर दिखाई देंगे संपर्क सूत्र नीचे देखे घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम बागेश्वर धाम के गुरूजी मन की बात कैसे जान लेते है ?
- विज्ञान के अनुसान अभी तक ऐसा संभव नहीं है की बिना किसी की जानकारी के, किसी ब्यक्ति की मन की बात जान लेना और उसकी सारी जानकारी हासिल करके उस समस्या का समाधान निकाल लेना उसको ठीक कर देना, अभी तक ऐसा संभव नहीं है,
बागेश्वर धाम के गुरूजी इसलिए लोगो के मन की बात जान लेते है क्योंकि उन पर स्वयं श्री भगवान हनुमान जी की कृपा है, पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दादा और परदादा से ऐसा होता आ रहा है,
उनको भगवान हनुमान की शिद्दी प्राप्त है और बागेश्वर धाम मे दिव्य शक्तियां वास करती है, लेकिन 70% लोग यह सब नहीं मानते है,
कोई मानता है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है की Reality क्या है, जो Reality है वही सत्य है,
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम सरकार.
0 Comments