Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Amit Shah ने यूं ही नहीं कहा, "अयोध्या का टिकट कटा लो", तय वक्त से पहले बन जाएगा मंदिर!



Amit Shah: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राम मंदिर के बनने से भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि अपने उन तमाम वादों में एक यह वादा भी जनता के समक्ष भाजपा रख सकेगी कि जो उन्होंने कहा था वह करके भी दिखा दिया है...


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की एक जनसभा में यूं ही नहीं वहां के लोगों को अयोध्या का टिकट कटाने के लिए कह दिया। अमित शाह ने जब एलान किया कि एक जनवरी 2024 को अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका होगा, तो उसके पीछे शाह को दी गई जानकारी थी, जिसमें उल्लेख था तय वक्त से पहले ही राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। मंदिर निर्माण की कमेटी और कार्यदाई संस्था से जुड़े सदस्यों का कहना है कि सब कुछ वक्त से पहले ही चल रहा है। सब कुछ टाइम मुताबिक चलता रहा तो 14 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर पूरे देश और दुनिया के भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा।


अगले आठ महीने में हो जाएगा तैयार

तय अनुमान के मुताबिक अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर को अगले आठ महीने के भीतर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति से जुड़े एक वरिष्ठ सदस्य बताते हैं कि रामलला मंदिर का निर्माण वक्त से पहले पूरा हो जाएगा। वह कहते हैं कि अमित शाह ने गुरुवार को त्रिपुरा में जो एलान किया है उस तारीख में गगनचुंबी रामलला का मंदिर अयोध्या में पूरे विश्व को खड़ा हुआ दिखाई देगा। दरअसल राम मंदिर को लेकर प्रयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण से जुड़ी संस्था के सूत्र बताते हैं कि मंदिर निर्माण की जिस तरीके से तेजी चल रही है उससे तय वक्त से तीन महीने पहले ही मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राम मंदिर के बनने से भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि अपने उन तमाम वादों में एक यह वादा भी जनता के समक्ष भाजपा रख सकेगी कि जो उन्होंने कहा था वह करके भी दिखा दिया है। राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा शुरुआत से ही अपना अलग रुख रखती रही है। गुरुवार को त्रिपुरा में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने राम मंदिर का ही जिक्र करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। बाबर से लेकर कांग्रेस की सरकार तक पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि यह मामले को सिर्फ कोर्ट की गलियारों में लटकाते रहे। लेकिन अब फर्क साफ दिख रहा है। उन्होंने इस बात का एलान किया कि एक जनवरी 2024 को राम मंदिर की गगनचुंबी इमारत अयोध्या में बनकर तैयार खड़ी मिलेगी।

इसे भी पढ़ेNikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव पर Supreme Court ने High Court के आदेश पर लगाई रोक, कहा- बिना आरक्षण नहीं होंगे इलेक्‍शन

Post a Comment

0 Comments