Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के बिगहा बिरहोर टोला में अनुसूचितजन जाति आदिम जन जाति के गरीबो को तन ढकने के लिए डेली खबर 99 वेवसाईट न्यूज़ के प्रबंध संचालन सह विद्यायक प्रतिनिधि SC/ST कल्याण विभाग बैजू गहलोत के सौजन्य से गुरुवार को जरूरतमन्द लोगो के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.
वितरण समारोह के मुख्यतिथि मनोज कुमार सिंह ,विद्यायक प्रतिनिधि थाना,ने आर्थिक रूप से पिछड़े ,गरीब परिवारों के बच्चे,बुजुर्ग,पुरुष,महिलाये के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया।
मुख्यतिथि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अनुसूचित जन जातियों के गरीबो व जरूरतमन्दों को मदद करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है ऐसे बात में जब बढ़ते ठंडा में पुराने कपड़े और नये कपड़ो में जरूरतमन्द जरूरत है, ऐसे में लोगो की मदद करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : मजिस्ट्रेट व चिकित्सक ने संयुक्त रूप से दर्जन भर क्लीनिकों का किया निरीक्षण
डेलीखबर 99 के प्रबंध संचालक बैजू गहलौत ने कहा कि आज असहाय आदिम जन जाति के लोगो के बीच गर्म कपड़ों का वितरण करने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है,कपड़ो का वितरण करने में जरूरत मन्दो को काफी राहत मिले है.
उन्होंने कहा कि उक्त मंच द्वारा गरीबो के बीच कपड़ा का वितरण किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा उन्होंने लोगो से अपील की है कि अपनो व आस पास में बेसहारा जरूरतमन्दो को इस मंच के बारे में बताये।
मौके वितरण समारोह में प्रबंध संचालक के सदस्यों में मुख्यरूप से अजय पासवान ,नरेश सिंह, शमसाद खान, नरेश पासवान ,संतोष कुमार दास ,रवि कुमार साव, पिंटू कुमार ,मीरा गुप्ता ,शांति देवी और अनेक लोग शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : DSPMU में ऐतिहासिक टुसू महोत्सव सम्पन्न ढ़ोल नागाड़े, मांदर के थाप से थिरक उठा विश्वविद्यालय
0 Comments