Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हज़ारीबाग़ जिले के 20 सूत्री की बैठक में शामिल हुवे मंत्री शत्यानन्द भोक्ता


Hazaribaghराज्य के माननीय मंत्री सह हजारीबाग जिला 20सूत्री प्रभारी मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी आज एक दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुँचे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत उनकी अध्यक्षता में आयोजित हजारीबाग समाहरणालय भवन के सभाकक्ष में 20सूत्री एवं योजना समिति की बैठक व जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। माननीय मंत्री श्री भोगता के समाहरणालय में आगमन पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

बैठक में माननीय मंत्री ने जिले में चल रहे योजनाओं की बारी बारी समीक्षा की। जिले के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। इस बैठक में मंत्री दर्जा प्राप्त फागु बेसरा, बड़कागांव माननीय विधायक अम्बा प्रसाद, बरही माननीय विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा माननीय विधायक अमित कुमार, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा समेत जिले के तमाम विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ेंRIMS में 17-19 जनवरी के बीच साक्षात्कार के आधार पर होगी नियुक्ति…


Post a Comment

0 Comments