यात्रा महंगाई, बेरोजगारी व नफरत के खिलाफ आमजन की आवाज है : अकेला
बरही: विधायक सभागार में बरही विधानसभा के सभी पंचायतों के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकताओं की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में 20 जनवरी को बरही में होनेवाली भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसमें पंचायतों से आए कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र और गांवों में इस यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी तथा गांव गांव से सैकड़ों- हजारों की संख्या में लोगों के यात्रा में शामिल होने का भरोसा जताया। उम्मीद की जाती है कि इस यात्रा कार्यक्रम में दस हजार लोग शामिल होंगे।
इस अवसर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला ने तमाम कार्यकर्ताओं को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के साथ जुड़ रहा है, जाग रहा है।
इस यात्रा से प्रेरित होकर देशभर के प्रखंडों में भी कांग्रेसजनों के द्वारा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में बरही में भी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व नफरत के खिलाफ आम जनता के पक्ष में विशाल यात्रा निकाली जाएगी। मौजूदा केद्र सरकार की सत्ता से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग व छोटे दुकानदार, व्यापारी परेशान हो चके हैं। इन सभी वर्गों को अब सिर्फ कांग्रेस से ही उम्मीद है।
यह बैठक बरही प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी की अध्यक्षता में हुईं, जिसमें मौजूद कांग्रेस के हजारीबाग जिले के प्रदेश प्रतिनिधि डा. निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बरही विधानसभा वासी हमेशा से कांग्रेस की विचारधारा को अपना समर्थन देते रहे हैं और यह सिलसिला बेशक आगे भी जारी रहेगा।
बैठक में अमित जायसवाल ने जानकारी दी कि युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से बरही की यात्रा के साथ में एक आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी। यह झांकी खुले टेलर ट्रक पर सजी होगी।
बैठक में कोनरा पंचायत की मुखिया याशमीन तब्बसुम, बेंदगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तोखन रविदास, विधानसभा विधायक प्रतिनिधि छठू गोप, बासुदेव यादव, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला सचिव दीपक गुप्ता, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मनोहर यादव, कांग्रेस सेवा दल के विधानसभा अध्यक्ष उदय केसरी, प्रखंड मीडिया प्रभारी तौकीर रजा, प्रखंड उपाध्यक्ष यमुना यादव दशरथ यादव वीरेंद्र यादव ताजुद्दीन अंसारी राजू राणा सोहन गोप वासुदेव यादव महेश यादव अर्जुन यादव द्वारका रविदास तिलक गुनिया विनोद यादव रविंदर यादव रमेश चंद्रवंशी टिंकू केसरी आदि ने भी यात्रा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
इसे भी पढ़ें : Doctor Sucide : डा. आकांक्षा की मौत से जूनियर डाक्टरों में गुस्सा, निकाला कैंडल मार्च.....
0 Comments