Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ranchi CRIME : शादी एन्जॉय करती रही युवती; फिर उड़ा लिए दुल्हन के नौ लाख के जेवरात और दो लाख कैश

बेटी की विदाई बिना गहनों के करनी पड़ी

Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र में मोरहाबादी स्थित एक मैरेज हॉल से शादी समारोह के दौरान एक महिला 20 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गई। मामले की जब जानकारी मिली तो परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक महिला जेवरात लेकर जाती दिखी।

मोरहाबादी स्थित मान्य पैलेस में शादी समारोह के दौरान एक युवती ने जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया। इस संबंध में विनोद कुमार ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात मोरहाबादी स्थित मान्या पैलेस में विनोद कुमार की बेटी की शादी थी। शादी के दौरान एक युवती समारोह में पहुंची। युवती ने लाल रंग का कपड़ा पहना था। युवती काफी देर तक समारोह में मौजूद रही। खाना खाने के बाद युवती ने जयमाला का इंतजार कर रही थी। जयमाला जैसे होने लगा तो युवती दुल्हन के कमरे में गई और जेवरात और पैसा से भरा बैग लेकर फरार हो गई। बैग में नौ लाख रुपये का जेवरात और दो लाख रुपये कैश था।

सीसीटीवी में बैग को ले जाते हुए दिखी युवती

पुलिस ने घटना के बाद मान्य पैलेस में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो पता चला कि जिस वक्त बारात आया था उसी वक्त युवती शादी समारोह में स्थल पर पहुंची थी। युवती कई बार दुल्हन के कमरे तक गई लेकिन वापस चली गई। मौके देखते ही वह बैग लेकर निकल गई। फुटेज में देखा गया कि युवती बैग को कपड़ा में छिपाकर ले जा रही है।

युवती की पहचान के लिए सभी थानों में भेजा गया फोटो

पुलिस का कहना है क युवती की पहचान के लिए सभी थानों में उसका फोटो भेजा गया है। शहर में इससे पहले ऐसी घटना नहीं हुई थी। इस वजह से पुलिस के लिए यह युवती चुनौती बन गई है। फुटेज के मदद से युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां कहां तक गई है।

फुटेज के मदद से लगाया जा रहा पता 

फुटेज में देखा गया कि युवती बैग को कपड़ा में छिपाकर ले जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान के लिए सभी थानों में उसकी फोटो भेज दी गई है। शहर में इससे पहले ऐसी घटना नहीं हुई थी। इस वजह से पुलिस के लिए यह युवती चुनौती बन गई है। फुटेज के मदद से युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां-कहां तक गई है।

Post a Comment

0 Comments