Ranchi : गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी न्यूज विंग की जर्नलिस्ट संध्या कुमारी को इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है. संध्या के मां-पिता का कहना है कि उसके पति हर्षवर्धन ने अपनी पिस्टल से गोली मारी है. उसने कई बार उसे जान मारने की धमकी दी थी. शराब के नशे में उसने संध्या के साथ कई बार मारपीट की थी. दूसरी तरफ संध्या के ससुराल वालों का कहना है कि उसने पति से विवाद के बाद खुद गोली मारी है. पुलिस संध्या के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रातू के थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि हर्षवर्धन ने स्वीकार किया है संध्या और उसके बीच विवाद था.File photo
संध्या और हर्षवर्धन की शादी बीते अप्रैल महीने में हुई थी. वह अपने पति और सास-ससुर के साथ रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ इलाके में रहती थी. सास-ससुर फिलहाल किसी काम से दिल्ली गये हैं. गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे जिस वक्त गोली चली, उस वक्त घर में संध्या और उसके पति हर्षवर्धन के अलावा घर में काम करनेवाली एक मेड थी. इसके पहले लगभग सुबह 10 बजे संध्या की अपनी मां से मोबाइल पर बात हुई थी. उसने मां को बताया था कि उसका पति हर्षवर्धन उसके साथ मारपीट कर रहा है और कह रहा है कि तुम्हें गोली मार देंगे. तुम्हारे मां-बाप कुछ नहीं कर पायेंगे. संध्या की मां ने बताया कि जब उनकी संध्या से मोबाइल पर बात हो रही थी, तभी वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी. इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन काट कर अपने पति को फोन किया. उनके पति यानी संध्या के पिता उस वक्त टाटीसिल्वे में थे. इसके बाद वे दोनों ऑटो से संध्या के ससुराल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि संध्या को गोली लगी है.
संध्या फिलहाल खतरे से बाहर है. वारदात की जानकारी मिलते ही रातू थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि पत्नी-पत्नी के बीच विवाद की जानकारी मिली है. गोली कैसे चली, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस पिस्तौल की भी जांच करेगी, ताकि यह पता लग सके कि वह अवैध है या लाइसेंसी. अभी तक घायल संध्या का बयान दर्ज नहीं हो पाया है.
बता दें कि गोली संध्या की छाती में लगी है. आम तौर पर खुदकुशी के इरादे से कोई भी व्यक्ति छाती के ऊपरी हिस्से में गोली नहीं चलाता. इसके अलावा घटनास्थल पर तीन खोखे मिलने की बात बतायी जा रही है. जाहिर है, कोई खुद से अपने ऊपर एक साथ तीन फायरिंग नहीं कर सकता. बहरहाल पुलिस की तहकीकात, फॉरेंसिक जांच और संध्या के सामान्य स्थिति में आने पर बयान दर्ज किये जाने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
0 Comments