Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Merry Christmas: केरल से बंगाल तक क्रिसमस की धूम, आधी रात को गिरिजाघरों में हुई प्रार्थना



क्रिसमस पर देशभर के गिरिजाघरों में सेलिब्रेशन के शानदार नजारे दिखाई दिए. कोलकाता, बेंगलुरु समेत देशभर के अलग-अलग गरिजाघरों में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया.

प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन की खुशी के मौके पर मनाए जाने वाले क्रिसम के त्योहार की केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित देशभर में धूम रही. इस दौरान शनिवार को आधी रात के समय देश के अलग-अलग गिरिजाघरों में ईसाई समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और सामूहिक प्रार्थना में शिरकत की. बेंगलुरु, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और कोलकाता के गिरिजाघरों में प्रेयर के दौरान काफी तादाद में लोग मौजूद रहे.

क्रिसमस पर इकट्ठे हुए लोगों ने ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया. इस दौरान केक काटकर खुशियां मनाई गईं. क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे. क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों में कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं. इस दौरान चर्च कई तरह की लाइट्स से सजाया गया था. 

क्रिसमस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अलग ही नजारा देखने को मिला. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्रिसमस के मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोजरी चर्च पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ईसाई समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की और लोगों को क्रिसमस की बधाई भी दी.

Post a Comment

0 Comments