Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Khan Sir News: खान सर फिर विवादों में, गिरफ्तारी की मांग सुरेश-अब्दुल के उदाहरण वाले वीडियो से कांग्रेस खफा



Patna: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले पटना के शिक्षक खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे सुरेश और अब्दुल के जहाज उड़ाने का उदाहरण दे रहे हैं। कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

वीडियो में खान सर द्वंद्व समास का उदाहरण देते हुए कह रहे हैं कि कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ होते हैं। उदाहरण देते हुए खान सर ने कहा- सुरेश ने जहाज उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया। दोनों जगह उड़ाया शब्द है, लेकिन दोनों के अर्थ अलग-अलग हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश ने विमान उड़ाया तो इसका एक मतलब होता है। वहीं अगर आप कहें कि अब्दुल ने विमान उड़ाया तो इसका मतलब होता है जहाज भड़काया।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 1947 में जिन्ना देश का बंटवारा करके अलग हो गए। पाकिस्तान चले गए, लेकिन उनके दोस्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी यहीं रहे। जिन्ना की सोच रह-रहकर इस देश में खड़ी हो जाती है। दुर्भाग्य है कि बच्चों को अच्छा पढ़ाने वाला शिक्षक भी उस गंदी सोच का शिकार हो गया। जिन्ना और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अनुयायियों ने इन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया और सोच को खराब कर दी है। खान सर को खुद को समझना होगा और खुद को समझाना भी होगा.


कांग्रेस नेता ने की गिरफ्तारी की मांग


इससे पहले ट्विटर पर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने खान सर का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।


इसके बाद अशोक कुमार के इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने री ट्वीट किया है। श्रीनेत ने लिखा- घटिया निहायत ही घटिया। इसे गिरफ्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुनकर उनको सोचना चाहिए कि क्या बन रहे हैं हम?


बता दें कि अग्निवीर योजना के विरोध के वक्त भी खान सर पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा था। जिसके बाद खान सर कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड हो गए थे। छात्रों के आंदोलन से सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था। अब उन्होंने पढ़ाई के दरम्यान जो उदाहरण दिया है, कांग्रेस उसकी तीखी आलोचना कर रही है।


हालांकि खान सर के वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि खान सर का कमेंट वास्तव में व्यंग्यात्मक था और वीडियो का केवल एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments